Sundar Pichai Lifestyle, Biography | वनइंडिया हिन्दी

2019-12-06 1

Sundar Pichai will now take over as CEO of Alphabet. It is worth noting that Larry Page and Sergey Brin, who created Google, have announced to step down as the company's president. It was decided to hand over this responsibility to Sundar Pichai. Pichai took over as CEO of Google in 2015. Today, we know some things related to the life of Sundar Pichai, who was elected CEO of Google's parent company Alphabet.

एल्फाबेट के सीईओ का कार्यभार अब सुंदरराजन पिचाई संभालेंगे। गौरतलब है कि गूगल बनाने वाले लैरी पेज और सर्गेई ब्रिन ने कंपनी के अध्यक्ष पद से हटने का ऐलान कर दिया है। इनके इस्तीफे के बाद ही सुंदर पिचाई को यह जिम्मेदारी देने का फैसला किया गया। पिचाई ने साल 2015 में गूगल के सीईओ का कार्यभार संभाला था। आज जानते हैं गूगल की पैरेंट कंपनी एल्फाबेट के CEO चुने गए सुंदर पिचाई के जीवन से जुड़ी कुछ बातें।

#SundarPichai #AlphabetCEO #GoogleCEO #SundarPichaiLifestyle

Free Traffic Exchange